जयपुर। मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हुए एक बुजुर्ग की रविवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया है ।
पुलिस ने बताया कि मृतक दिनेश शर्मा (71) निवासी लवकुश नगर टोक रोड के रहने वाला था। मृतक 14 अप्रैल को अपने परिचित से मिलने मुरलीपुरा आया था। इस दौरान थाना इलाके में स्थित विजय लक्ष्मी प्रॉपर्टी बैनाड रोड के पास एक तेज रफ्तर से आ रही बाइक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे दिनेश शर्मा गम्भीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां रविवार की रात को इलाज के दौरान मौत हो गई।