जयपुर। ढूंढ नदी पुलिया के पास मंगलवार देर रात दुकानदार बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। मौके पर पहुंच कर कानोता थाना पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया,जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दुकानदार के आत्महत्या करने की संभावना व्यक्त कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के अनुसार जीरोता दौसा निवासी चालीस वर्षीय रामकिशोर चाय की थडी करता है। सोमवार सुबह करीब पांच बजे वह घर से निकला था। इसके बाद देर रात करीब ग्यारह बजे वह बेहोशी की हालत में ढूंढ नदी पुलिया के पास पड़ा मिला। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी मौत हो गई। फिलहाल दुकानदार की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
थानाधिकारी गौरीशंकर ने बताया कि दुकानदार की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही लग पाएगा। लेकिन संभावना किसी जहरीली वस्तु खाने से मौत की है। परिजन भी खाना लेकर दुकान पर पहुंचे थे, लेकिन रामकिशोर वहां पर नहीं मिला। घर से वह बिना बताए निकला था। पूछताछ में सामने आया कि वह घर के निकलने के बाद अपने कई रिश्तेदारों से मिलने उनके घर पहुंचा था। घटना के सम्बंध में रामकिशोर के परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है। घटना स्थल पर किसी प्रकार की कोई जहरीली वस्तु नहीं मिली और ना ही रामकिशोर के शरीर पर चोट के निशान थे। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मंगलवार दिन में मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया।