जयपुर। डिग्री इंजिनियर्स काउंसिल आॅफ राजस्थान (डेकोर) की जयपुर इकाई के दर्जनों इंजिनियर्स ने तीन सूत्री मांगपत्र को लेकर गुरुवार को बनी पार्क स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत इन कर्मचारियों ने एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। राज्यव्यापी आंदोलन के तहत छह विभागों में कार्यरत इन इंजिनियर्स ने काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नारेबाजी के पश्चात कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
डेकोर के जयपुर जिला संयोजक विकास कुमार ने बताया कि डिग्रीधारी इंजिनियर्स की छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने व टाइम बांउड प्रमोशन की मांग को लेकर प्रदेशभर में सेवारत करीब 9 हजार इंजिनियर्स ने गुरुवार को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन सौंपे। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में बनी पार्क स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर जयपुर मेट्रो, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, यूडीएच, वाटर शेड विभाग, विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंताओं ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के वेतन विसंगतियों से प्रभावित कनिष्ठ अभियंता मांगें पूरी होने तक बाजू पर काली पट्टी बांधकर डयूटी देंगे। उन्होंने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में एक मई को मजदूर दिवस पर राज्य सरकार के खिलाफ सैंट्रल पार्क से रोष मार्च निकाला जाएगा।
डिग्री इंजिनियर्स ने काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment