जयपुर। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में मिशन 25 का लक्ष्य लेकर चल रही है और इस बार भी प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों को जीतकर हैट्रिक लगाने के भरकस प्रयास कर रही है लेकिन राजपूतों की नाराजगी रोडा बन सकती है ।
लोकसभा में राजस्थान की 25 सिम हैं और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार इन 25 सीटों को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है और प्रदेश में कई दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होकर भाजपा के इस सफलतम यात्रा में भागीदार बनने की करें प्रयास भी कर रहे हैं परंतु भाजपा को अपने ही नेताओं के द्वारा भाषण में बारपोलापन भारी पड़ सकता है ।
गुजरात मैं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला ने अपने चुनावी सभा के दौरान राजपूत समाज की महिलाओं पर मर्यादित टिप्पणी कर देने के बाद गुजरात ही नही राजस्थान में भी बवाल मच गया है और राजपूत समाज राजस्थान में अलग-अलग जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और भाजपा के खिलाफ मतदान नहीं करने की समाज से अपील की जा रही है या इसे यू कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि राजपूत समाज द्वारा अपने राज्य राजवाड़े चौकलो में बैठ के आयोजित कर एक फरमान जारी कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को मतदान नहीं करेंगे अगर भाजपा ने पुरुषोत्तम रुपाला के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उसे चुनाव मैदान से नहीं हटाया तो वह राजस्थान भर में भाजपा के पक्ष में मतदान नहीं करेंगे।
इसी प्रदर्शन की कड़ी में कल चित्तौड़गढ़ में भी राजपूत समाज ने प्रदर्शन करते हुए भाजपा के व्हाट’एस माय मतदान नहीं करने का संकल्प लिया चित्तौड़गढ़ से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी चुनाव लड़ रहे हैं
प्रदेश भर में राजपूतों के इस आक्रोश की ज्वाला दिल्ली तक पहुंच गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री अमित शाह की इस घटनाक्रम में नींद उड़ा दी है और इस डैमेज को कंट्रोल करने के लिए केंद्रीय स्तर के राजपूत समाज के शीर्ष नेताओं राजनाथ सिंह बीके सिंह आदि को राजस्थान भेजा गया है।
यह नेता राजस्थान के राजपूत समाज के नेताओं पदाधिकारी से मिलकर उनसे वार्ता कर केंद्र में मोदी की सरकार बने इसको लेकर समझाइश कर रहे हैं परंतु यह डैमेज अभी तक कंट्रोल नहीं हो पा रहा है और प्रदेश में मेवाड़ अंचल की लोकसभा सीटों के साथ-साथ अन्य कुछ सीटे ऐसी है जहां राजपूत समाज का मतदाता चुनाव की हार जीत में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ऐसे में राजपूत समाज की नाराजगी भाजपा के मिशन 25 में कहीं परेशानी ना बन जाए।