भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती । श्री ब्रहामण धर्मशाला में स्व. भुवन मोहन शर्मा की स्मृति में लगाये गये वाटर कूलर का रविवार को तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकार्पण किया जहॉ उन्होंने जनपयोगी कार्य के लिये स्व. शर्मा के परिवार को बधाई दी।
लोकार्पण के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये डॉ. कहा कि समाजहित में किये गये कार्य अतुलनीय हैं और ऐसे कार्यों में हम सबको भागीदार बनना चाहिये। उन्होंने कहा कि सामाजिक उपयोग के कार्यों से समाज के सभी लोगों को लाभ मिलता है और ऐसे कार्यों में समृद्व लोगों को हिस्सा अवश्य लेना चाहिये। उन्होंने स्व. शर्मा के परिवारिजनों द्वारा ब्राहम्ण धर्मशाला मेें लगाये गये वाटर कूलर के कार्य की प्रशंसा करते हुये कहा कि निश्चय ही इसके उपयोग के दौरान उनकी याद बनी रहेगी।
इससे पहले डॉ. गर्ग ने भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की बाद में स्व. भुवन मोहन शर्मा के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पूर्व सांसद पं रामकिशन समाज के लिए सेवाभावी कार्य करने का आव्हान किया। इस अवसर पर डॉ. लोकेश शर्मा , वरिष्ठ पत्रकार राकेश वशिष्ठ , डॉ. कुसुम शर्मा , कौशलेश शर्मा, रविन्द्र मोहन शर्मा , पार्षद दीपकर मुदगल, मनोज पराशर , मनीष शर्मा , पार्षद सतीश सोगरवाल, वैद्य लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, हरिचरण शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती मुन्नी देवी, हेमन्त शर्मा, अलका शर्मा, दीपशिखा शर्मा, एड. सर्वेश शर्मा, कौशल शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।