जयपुर/ शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) पवन कुमार गोयल विभाग के शिक्षकों और कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर काफी नाराज हैं और इस संबंध में आज उन्होंने एक आदेश जारी कर प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकों का कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त हुए बिना ही मूल पद पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी किए हैं ।
एसीएस पीके गोयल ने एक आदेश जारी कर बताया कि शिक्षा विभाग के शिक्षक तथा कार्मिक अन्य विभागों संभाग स्तर जिला स्तर ब्लॉक स्तर पर कतिपय कार्यालयों( संभागीय कार्यालय /जिला परिषद/ कलेक्ट्रेट/ उपखंड कार्यालय /पंचायत समिति/ तहसील व अन्य विभागीय कार्यालयों इत्यादि) मैं कार्य व्यवस्था लगाया हुआ है उठ शिक्षकों का कार्मिकों द्वारा अपनी सेवाएं शिक्षा विभाग की जगह अन्य कार्यालय में दी जा रही है जबकि इनका वेतन शिक्षा विभाग के विभिन्न स्कूलों कार्यालयों से आहरित किया जा रहा है। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 के अनुसार 10 वर्षीय जनगणना आपदा प्रबंधन चुनाव कार्यो पल्स पोलियो अभियान आदि के लिए भी शिक्षकों की सेवाएं ली जाती है किंतु इस तरह के कार्यों के संपन्न होने के पश्चात भी शिक्षकों तथा कार्मिकों को उनके मूल पदस्थापन स्थान के लिए कार्यमुक्त नहीं किया जाता है उपस्थिति नितांत अस्वीकार्य है इस संबंध में पूर्व में भी मुख्य सचिव के परिपत्र के आधार पर आदेश विभाग द्वारा जारी किए गए हैं लेकिन अभी तक उन आदेशों की कोई पालना नहीं हुई है।
एसीएस गोयल ने जारी आदेश में बताया कि उन्हें निर्देशित किया जाता है कि शिक्षा विभाग के कार्य में जो कि अन्य विभागों( चुनाव कार्यों के अतिरिक्त) में लगे हुए इसे समस्त कार्मिकों को और शिक्षकों को कार्य व्यवस्था तथा प्रतिनियुक्ति को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उक्त शिक्षक व कार्मिक बिना कार्य मुक्त हुए ही अपने मूल पर पदस्थापन स्थान पर कार्य प्रधान ग्रहण करें और इसकी सूचना अविलंब विभाग को दी जाए एसएस गोयल ने कहा कि उक्त परिपत्र आदेश की पालना कठोरता से सुनिश्चित की जाए।