भीलवाड़ा / राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक , लेवल- प्रथम, सामान्य शिक्षा व विशेष शिक्षा के पद के लिए अस्थाई ( प्रोविजनल ) चयनित अभ्यर्थियों की दो दिवसीय काउंसलिंग राजेंद्र मार्ग स्कूल में शुरू हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक योगेश चन्द्र पारीक ने बताया कि नव चयनित 558 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी । जो 2 दिनों में पूरी होगी जिसमें शनिवार को 221अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। रविवार को 337 सामान्य पुरूष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सम्पादित की जावेगी।
इस काउंसलिंग की अध्यक्षता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिल्पा सिहं , जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत, जिलेभर से आए सीबीओ, सारे विकास अधिकारियों, थे ।
इस काउंसलिंग मे राजेंद्र मार्ग स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम लाल खटीक का विशेष सहयोग रहा। काउन्सलिंग में संबंधित अभ्यर्थी को अपने मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा उसकी एक छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है।