शिक्षा विभाग- तबादला सूची इसी सप्ताह, तबादले को लेकर कोर्ट में गए तो नही मिलेगा स्टे, क्यों

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ बीकानेर/ शिक्षा विभाग में तबादलों का दो शुरू होने वाला है और इसी सप्ताह तबादले की एक बड़ी सूची आने वाली है लेकिन इस बार तबादलों को लेकर कोई भी प्रिंसिपल शिक्षक तबादले के खिलाफ कोर्ट में नहीं जा सकेगा और वह जाता है तो उसे इससे नहीं मिलेगा ।

शिक्षा विभाग में तबादलों के बाद कई प्रिंसिपल प्रधानाध्यापक और शिक्षक अपने तबादले से नाखुश होकर विभाग और सरकार के खिलाफ कोर्ट में जाकर स्टे आते हैं इस बार विभाग ने ऐसी व्यवस्था की है कि अगर कोई भी विभाग का कार्मिक तबादले से नाखुश होकर कोर्ट (राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय न्यायाधिकरण) में जाता है तो उसे स्टे नहीं मिलेगा क्योंकि विभाग ने इसके लिए पहले से ही इंतजाम कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय न्यायाधिकरण के कार्यालय पैनल वकील की ओर से पैनल के वकील गौरव सिंह द्वारा एक सार्वजनिक तौर पर चेतावनी नोटिस जारी किया गया इस नोटिस में क्या है कि अधोहस्ताक्षरी ने(1) राजस्थान राज्य की ओर से सचिव संकुल शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार(2) निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर(3) संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा(4) जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय के माध्यम से कैविएट मे प्रवेश किया है।

सूचित किया जाता है कि जो कोई भी कर्मचारी के स्थानांतरण के मामले में दिनांक 30 मई 2022 के आदेश के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई छूट के अनुसरण में किसी भी पद के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश की चुनौती देना चाहता है से अनुरोध है कि माननीय राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय न्यायाधिकरण जयपुर में अपील दायर करने से पहले अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय मैं अपील की अग्रिम प्रति उपलब्ध कराएं।

तबादला सूची दो दिन मे ?

उधर दूसरी हो शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर इसी सप्ताह शुरू होने वाला है पहली बली तबादला सूची प्रिंसिपल के आने वाली है इसको लेकर पूरी तरह से कवायद हो चुकी है।

 तबादला सूची को अंतिम रूप देने के लिए शिक्षा निदेशालय बीकानेर से एक टीम जयपुर पहुंच गई है वहीं तबादले की सूची को अंतिम रूप शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला कि एक निजी टीम देने में लगी हुई है और संभवतया 2 दिन में पहली प्रिंसिपल की बड़ी तबादला सूची जारी हो सकती है और इसके बाद व्याख्याता की तबादला सूची आएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम