जयपुर। जयपुर मैं कर्मचारियों के दो करोड़ रुपये हड़पने का मामला दर्ज सचिवालय के सहायक सचिव कार्मिक ने दर्ज कराया है । अशोक नगर थाना इलाके में स्थित सचिवालय में ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों के पीएफ और ईएसआई के करीब पौने दो करोड़ रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सहायक सचिव कार्मिक ने ठेकेदार के खिलाफ थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार सचिवालय में कार्यरत सहायक सचिव रमेश चंद मीणा ने मैसर्स जनता सिक्युरिटी सर्विसेज जयपुर के ठेकेदार समुद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और आरोप लगाया है कि ठेकेदार समुद्र सिंह ने ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों के पीएफ और ईएसआई के एक करोड़ 73 लाख रुपए का गबन किया है। विभाग ने ठेकेदार समुद्र सिंह के खाते में कर्मचारियो के पीएफ और ईएसआई की राशि जमा करवाई थी। लेकिन आरोपित ठेकेदार ने यह राशि कर्मचारियों में जमा न करवा के खुद ही गबन कर लिया।
मामले की जांच अधिकारी एसआई कुष्ण कुमार का कहना है कि आरोपित ठेकेदार समुद्र सिंह कर्मचारियों के पीएफ और ईएसआई की राशि कब से जमा नहीं करवा था साथ ही यह राशि कितने कर्मचारियों के खाते में जमा होनी थी। फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल होने के बाद ही पता चल पाएगा।