जयपुर। शहर के माणकचौक थाना इलाके में शुक्रवार सुबह एक केबल की दुकान में आग लग गई। आग लगने से आस-पास दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस सहित एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रथम दृष्यता आग लगने का कारण शॉर्ट मा रही है। पुलिस के अनुसार भट्टो की गली स्थित एक केबल की दुकान में सुबह करीब दस बजे दुकान मे आग लग गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखा हजारों रुपए का माल जल कर राख हो गया।