16वीं राजस्थान विधानसभा की पत्रकार मंत्रणा समिति का गठन

Sameer Ur Rehman
1 Min Read
File Photo _ Rajasthan Vidhan Sabha

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 16वीं राजस्थान विधानसभा के लिए पत्रकार मंत्रणा समिति का गठन किया है। देवनानी ने पत्रकार मंत्रणा समिति में सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों का मनोनयन किया है ।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि पत्रकार मंत्रणा समिति में सर्वश्री अरविंद शक्तावत, हर्ष खटाना, रोहित कुमार सोनी, शशि मोहन शर्मा, शोएब खान और संदीप दहिया को सदस्य मनोनीत किया है। आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, समाचार प्रमुख दूरदर्शन केंद्र और समाचार प्रमुख आकाशवाणी केंद्र समिति के पदेन सदस्य होंगे।

advertisement

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि समिति में गुलाब बत्रा, भुवनेश जैन, मुकेश माथुर, रोहित परिहार, पुरुषोत्तम वैष्णव, एल एल शर्मा, प्रताप राव, सुधीर शर्मा और पंकज सोनी को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है।

विदित है कि यह समिति, समाचार पत्र प्रतिनिधियों के संबंध में राजस्थान विधानसभा में पत्रकार दीर्घा में स्थान दिए जाने, उनके बैठने और पत्रकारों से संबंधित अन्य विषयों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को सलाह देगी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/