प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 अप्रैल को भीनमाल में आमसभा को लेकर भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बैठक ली, कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया

चार दिन जालौर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे सतीश पूनियां, बांसवाड़ा, बाड़मेर लोकसभा क्षेत्रों में भी करेंगे चुनाव प्रचार

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर । भाजपा हरियाणा प्रदेश लोकसभा प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां आज 16 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक राजस्थान के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार प्रवास पर हैं।

डॉ. सतीश पूनियां का 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सात दिवसीय राजस्थान प्रवास पर जालोर-सिरोही, बांसवाड़ा और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान करेंगे।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 अप्रैल को भीनमाल (जालोर-सिरोही लोकसभा) में आयोजित होने वाली आमसभा की तैयारियों को लेकर डॉ. सतीश पूनियां ने आज भीनमाल में जालौर सिरोही लोकसभा की कोर कमेटी बैठक लेकर आमसभा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर चर्चा की, इस दौरान सांसद देवजी पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जिला अध्यक्ष श्रवण राव, सुरेश कोठारी, पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल, जगसीराम कोली, पूराराम चौधरी इत्यादि सहित सभी प्रमुख पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नरेन्द्र मोदी की आमसभा को लेकर डॉ. पूनियां 17 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे भीनमाल में जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

18 अप्रैल को सतीश पूनियां बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे, 19 अप्रैल को जयपुर में मतदान कर भीनमाल के लिये प्रस्थान करेंगे, जहां वह 19, 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठकें लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे।

21 अप्रैल को सतीश पूनियां भीनमाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा में रहेंगे, इसके पश्चात 22 अप्रैल को बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/