जयपुर । गंगा दशमी के अवसर पर राजस्थान सार्वजनिक प्रयास मंडल देवस्थान विभाग के नवनियुक्त सदस्य और ब्राह्मण समाज राजस्थान अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद पाठक के नेतृत्व में जन जागृति समिति की ओर से चलाए गए अभियान के तहत मानसरोवर में जगह-जगह पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। इस मौके पर पाठक ने कहा कि परिंडा अभियान महाअभियान है। हर व्यक्ति को इस गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए परिंडे जरूर लगाने चाहिए। इस अवसर पर जनजागृति समिति अध्यक्ष नीलम गौड़, ब्राह्मण महासमाज जयपुर अध्यक्ष महेन्द्र कुमार गौड़, सुमन सैनी, वयस्क विकलांग औद्योगिक प्रशिक्षक केन्द्र के कॉर्डिनेटर शेरपाल सिंह, सुरेन्द्र कुमार जैन, जवाहर सिंह, वीणा सक्सेना, कमला शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जनजागृति समिति अध्यक्ष नीलम गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर वीटी रोड पर शर्बत का वितरण भी किया गया ।