नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में निकाली गणगौर की सवारी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर । राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस प्रांगण में राजस्थान की पारंपरिक गणगौर की सवारी निकालकर पूजा की गई। नई दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख संस्था राजस्थान मित्र मंडल द्वारा निकाली गई । सवारी में राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं ने भाग लिया।

राजस्थान मित्र मंडल द्वारा इस अवसर पर एक मेहंदी प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न आयु की प्रतिभागियों ने भाग लिया।

गुरूवार को राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन —

राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा गुरूवार को बीकानेर हाउस परिसर स्थित चांदनी बाग में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान के पारंपरिक नृत्य यथा चरी नृत्य, भवई नृत्य, घूमर नृत्य, चंग ढप नृत्य, रिम भवई नृत्य और कालबेलिया नृत्य सहित भपंग वादन और खड़ताल वादन एवं गायन का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

लगभग 2 घंटे चलने वाली इस सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से की जाएगी। इस संध्या का आयोजन सांय 6 बजे से प्रारंभ होगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम