जयपुर/ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मंत्रिमंडल की मीटिंग में राजस्थान की जनता के उस इंतजार को आखिर खत्म कर दिया जब उन्होंने प्रदेश में घोषित किए गए 19जिलों को मंजूरी देते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जयपुर और जोधपुर को नहीं बांटा गया है ।
आज मोदी के विषय में जारी होने के साथ ही यह जिले अस्तित्व में आ जाएंगे और यहां लगाए गए आईएएस और आईपीएस जिन्हें ओएसडी के रूप में लगाया गया था अब वह जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में पद स्थापित माने जाएंगे ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कैबिनेट की मीटिंग में 19 नए जिलों के नोटिफिकेशन अर्थात अधिसूचना जारी कर दी है इसके साथी राजस्थान में 50 जिले हो गए हैं पहले 33 जिले थे और इसके साथ ही तीन संभाग पाली सीकर और बांसवाड़ा को भी संभाग की अधिसूचना जारी कर दी गई है अब राजस्थान में 10 संभाग हो गए हैं ।
सरकार द्वारा आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही जो इन जिलों में ओएसडी लगाए गए थे आईएएस अधिकारी और आईपीएस अधिकारी अब उनका पद कलेक्टर और एसपी हो जाएगा तथा इन नए जिलों में कलेक्टर और एसपी के साथ ही जिला स्तर के कार्यालय खुलने शुरू हो जाएंगे।
इस कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह नए जिलो के रूप में जो छोटे जिले बनाए गए उनके प्रयोग के परिणाम आने के बाद हम आगे भी इसी तरह और छोटे-छोटे जिले बनाएंगे ।
ताकि क्षेत्रों का समुचित रक्षा विकास हो सके अभी नेट के मीटिंग में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने मांग की कि आगे और भी जिले बने कुछ छोटे जिले भी बनाए जाएं लोगों की जिलों की और मांग आ रही है भाजपा के नेता भी जिलों की मांग कर रहे हैं आगे और भी नहीं जिले बनाए जाए।
देखें कौन कौन से ज़िले
कल से ही प्रभारी मंत्री नए जिलों में जाएंगे और 7 अगस्त को सभी जिलों में पूजा अर्चना के कार्यक्रमों के साथ ही नए जिलों का विधिवत रूप से उद्घाटन यह शुरुआत होगी ।