जयपुर। राजस्थान में पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की चल रही अटकलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि मेरा इस्तीफा तो सोनिया गांधी के पास परमानेंट है वह जब चाहे तब फैसला ले ले।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राजस्व सेवा परिषद के राज्य स्तरीय सम्मेलन में कहा कि मैं 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बना, उसके बाद दूसरी और तीसरी बार भी मुख्यमंत्री बना ।तभी ही मैंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत कर रखा है मेरा इस्तीफा तो उनके पास परमानेंट है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह के से इन दिनों चर्चा हो रही है उन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है जब मुख्यमंत्री का चेहरा बदलेगा तब किसी को कानों कान खबर तक भी नहीं होगी। सीएम गहलोत ने कहा कि मैं तो राजनीति में भी मजबूत हूं अगर राजनीति में मजबूत नहीं होता तो क्या तीसरी बार मुख्यमंत्री बनता।
अफवाहों से गुड गवर्नेंस पर फर्क पड़ता है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सीएम बदलने की जो अकेले चलती है उनसे गुड गवर्नेंस तो फर्क पड़ता है इस तरह की अफवाह नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की हाल ही में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद प्रदेश में सीएम का चेहरा बदलने की अटकलें चल रही थी जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने विरोधियों पर पलटवार किया है।