पीने के पानी की व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी-पायलट
जनता को पानी उपलब्ध नहीं कराया तो मंख्यमंत्री और मंत्रीयों के पानी के कनेक्शन काट देगें-खाचरियावास
जयपुर । राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट और जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास जयपुर कांग्रेस द्वारा 91 वार्डों में किये जा रहे मटका फोड़ प्रदर्षन में वार्ड नं. 24 स्थित पानीपेच तिराहे पर जलदाय विभाग के कार्यालय के सामने वार्ड कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में शामिल हुये। इस अवसर पर सचिन पायलट के साथ जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता मटका फोड़ प्रदर्षन में शामिल हुये। पानीपेच तिराहे पर प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि गर्मी से पहले पानी को लेकर इमरजेंसी प्लान बनाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। फरवरी महीने में कन्टन्जेंसी प्लान बनाना भाजपा सरकार की जिम्मेदारी थी, लेकिन सरकार ने जयपुर सहित पूरे प्रदेष में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं की, राजधानी जयपुर में पीने के पानी को लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ हैं, कच्ची बस्तीयों सहित जयपुर की 50 प्रतिषत कॉलोनियों में पीने के पानी की त्रास्दी है। पायलट ने कहा कि यह तो राजधानी जयपुर के हाल हैं तो राजस्थान के सुदुर जिलों में जहां पानी की किल्लत हैं, वहां सरकार के नेता वोट मांगने के लिये पहुंच रहे हैं लेकिन पानी की कोई व्यवस्था उन्होंने नहीं की है। ना तो सरकार ने पानी के टैंकर बढ़ाये हैं, ना ही बीसलपुर का पानी बढ़ाया गया है और ना ही अलग से पानी के लिये विशेष बजट जारी करके गर्मी में पानी की कमी से निपटने की प्लानिंग सरकार ने की है। पानी उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। कांग्रेस पार्टी जयपुर के सभी 91 वार्डो में आज मटकाफोड प्रदर्शन कर रही है, सरकार को आगे आकर पानी की समस्या के समाधान के लिये विषेष बजट का प्रावधान करके जयपुर सहित पूरे प्रदेश में पीने का पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिष्चित करनी होगी, अन्यथा कांग्रेस पार्टी पूरे राजस्थान में बडा आंदोलन करेगी। ऐसे मैं यदि कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो उसके लिये राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। खाचरियावास ने कहा कि राजधानी जयपुर में बीसलपुर का पानी तुरन्त प्रभाव से बढ़ाना चाहिये। आज 91 वार्डों के 100 से अधिक जलदाय विभाग के कार्यालयों में जयपुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मटकाफोड प्रदर्षन किया है। राजधानी जयपुर में पानी की भारी किल्लत है, टैंकरों की कालाबाजारी हो रही है, लोग पीने के पानी को तरस रहे है लेकिन जयपुर में भाजपा का कोई विधायक या मंत्री जनता की सुध लेने नहीं जा रहा है।
खाचरियावास ने कहा कि यदि अगले 24 घंटे में जयपुर में सभी जगह बीसलपुर का पानी बढ़ाकर राजधानी की सभी कॉलोनियों में पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री निवास पर मटकाफोड प्रदर्शन करेगी और मुख्यमंत्री व मंत्रीयों के पानी के कनेक्षन काट दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री और मंत्रीयों को 24 घंटे पानी सप्लाई किया जा रहा है जबकि जनता को पीने का पानी भी 10 से 15 मिनट ही उपलब्ध हो रहा है। कई कॉलोनियां तो ऐसी है जहां चार दिन तक पानी सप्लाई नहीं होता है, ऐसे में सरकार को टैंकरों की संख्या बढ़ानी चाहिये, नहीं तो कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिये मजबूर होगी।
आज जयपुर के सभी 91 वार्डो में प्रदर्शन किया गया। पानीपेच तिराहें पर सचिन पायलट, प्रतापसिंह खाचरियावास, विमल यादव, मनोज मुदगल, साधुराम शर्मा, दुष्यन्तराज सिंह चूण्डावत, सुरेश मिश्रा, अर्चना शर्मा, लियाकत खान, विक्रम सिंह, रंजना मेनानी, कमला, राजकुमार बागड़ा, हरिषंकर, जगदीष चौधरी, सुधीर पारीक, इकबाल, रामावतार, विनोद अग्रवाल, टीएन पारीक, सुनीता शर्मा, सरलेश राणा सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।