जयपुर / राजस्थान के अलवर जिले के युवा सामाजिक कार्यकर्ता हरीश पायला को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (नेहरू युवा केन्द्र संगठन)की जिला सलाहकार समिति में सदस्य नामित किया है।
श्री अनुराग सिंह ठाकुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री भारत सरकार द्वारा हरीश पायला को सामाजिक सेवा, युवा कार्य, शिक्षा, संस्कृति से प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की श्रेणी के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन से संदर्भित युवा कार्यक्रम पर जिला सलाहकार समिति सदस्य (DACYP) के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
हरीश पायला को पहले भी सामाजिक क्षेत्र में अनेक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है। हरीश पायला सामाजिक कार्यकर्ता के साथ वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में भी प्रदेश स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं । पायला को सदस्य नामित किए जाने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।