Jaipur News : तबादलों (Transfers) को लेकर राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan)में विरोध के सुर समाप्त होते दिखाई नही दे रहे है। विधायकों(MLAs) से लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष है।
इसको भी पढ़े
https://www.dainikreporters.com/2018/06/02/vikram-singh-gurjar-name-is-enough/
Contents
Jaipur News : तबादलों (Transfers) को लेकर राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan)में विरोध के सुर समाप्त होते दिखाई नही दे रहे है। विधायकों(MLAs) से लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष है।इसको भी पढ़े https://www.dainikreporters.com/2018/06/02/vikram-singh-gurjar-name-is-enough/ऐसा ही एक नज़ारा आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) दफ्तर में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया(Agriculture Minister Lalchand Kataria) की जनसुनवाई में देखने को मिला है। कांग्रेस समर्थित कर्मचारी नेता डॉ .विक्रम सिंह गुर्जर(Dr. Vikram Singh Gurjar) ने भी अपना दर्द बयां करते हुए।उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी (Higher Education Minister Bhanwar Singh Bhati)पर गंभीर आरोप लगाए लगाते हुए कहा कि 5 साल तक बीजेपी राज में प्रताड़ित रहने के बाद भी कांग्रेस राज में उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है।आपको बता दें कि जबकि पिछले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में विक्रम सिंह गुर्जर (Dr. Vikram Singh Gurjar) देवली उनियारा (Deoli Uniara) क्षेत्र से कांग्रेस (Congress) टिकट के दावेदार रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री और सीएम को भी इस दर्द से अवगत करवा चुके है, बावजूद इसके उच्च शिक्षा मंत्री हमें आंखें दिखाते हैं, धमकाते हैं।गुर्जर का कहना था कि उनका स्वयं का तबादला अभी तक जयपुर नहीं हो पाया है । कॉलेज शिक्षा में अब भी आरएसएस के लोग जमे हैं । कांग्रेस की सरकार बने इतना अरसा हो गया लेकिन आरएसएस(RSS) के पदाधिकारी तक कॉलेज निदेशालय (College directorate) में लगे हुए हैं।उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के ओएसडी जयभारत सिंह आरएसएस (OSD Jay bharat Singh RSS) से जुड़े हैं । जब उच्च शिक्षा मंत्री के ओएसडी ही आरएसएस के हों, तो न्याय कैसे मिलेगा। पीसीसी में कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया की जनसुनवाई (Jansunwai) के समय प्रदेश महासचिव पुखराज, प्रदेश संगठन महासचिव महेश शर्मा भी मौजूद रहे ।
ऐसा ही एक नज़ारा आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) दफ्तर में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया(Agriculture Minister Lalchand Kataria) की जनसुनवाई में देखने को मिला है। कांग्रेस समर्थित कर्मचारी नेता डॉ .विक्रम सिंह गुर्जर(Dr. Vikram Singh Gurjar) ने भी अपना दर्द बयां करते हुए।
