जयपुर। आगरा रोड स्थित कानोता में ईकॉलोजिकल जोन होने के बावजूद कथित भू-माफिया धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य कर रहे है। यह निर्माण मिलीभगत के चलते किया जा रहा बताया गया है। इसके विरोध में स्थानीय काश्तकार आते है तो उन्हें डरा-धमका कर भगा दिया जाता है। काश्तकारों का कहना है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
परेशान एवं पीड़ित काश्तकारों की ओर से आज यहां जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया कि आगरा रोड स्थित कानोता तहसील बस्सी में खसरा संख्या 132/2 पर उनकी कृषि भूमि स्थित है। जहां कथित भू-माफियाओं ने मिलकर कृषि भूमि पर आवासीय कॉलोनी बसाई जा रही है और उन्हें बेदखल किया जा रहा है।
पीड़ित मदनलाल पुत्र कानाराम ने ज्ञापन में बताया कि उक्त जमाबंदी में उनके पिता व चाचा के नाम दर्ज है। बताया गया कि ईकॉलोजिकल जोन एवं उक्त जमीन पर राजनगर नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है।