जयपुर । राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन में एक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ इस स्कूल के ही शिक्षक द्वारा रेप करने के बाद हत्या कर देने का मामला सामने आया है घटना के बाद से आरोपी शिक्षक फरार है छात्रा की हत्या के बाद शिक्षक ने पानी के टैंक से बरामद किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चौहटन के बाखासर गांव में रहने वाली तथा गांव के सरकारी स्कूल में 11वीं की छात्रा कैलाश उसी के घर के पास पानी के टैंक में पड़ी मिली थी उसके परिजनों ने उसी की स्कूल के हिंदी के व्याख्याता पहलाद राम पुत्र अंबा राम 30 पर छात्रा से रेप कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है ।
बताया जाता है की घटना के समय परी जान किसी शादी समारोह में गए हुए थे और पीछे से घर पर छात्र की दादी और उसका छोटा भाई ही थे घटना शनिवार रात की बताई जाती है बताया जाता है कि आरोपी शिक्षक प्रहलाद स्कूल में भी छात्र से छेड़छाड़ करता था और घटना वाले दिन जब उसे पता चला कि घर में कोई नहीं है तो वह रात को 12:00 बजे घर में घुस आया और छात्र को डरा धमका कर उसके साथ रेप किया ।
इस बारे में किसी को नहीं बताने पर जान से मारने की धमकी दी लेकिन लड़की द्वारा इसका विरोध करने पर और उसकी कृत्य की जानकारी परिजनों को देने की बात कही तो शिक्षक प्रहलाद ने पीड़ित छात्रा की हत्या कर दी और उसके लाश को पानी की टंकी टांके में फेंक दिया।
जब छात्र नहीं मिली तो उसकी तलाश की गई तो उसकी लाश पानी के टांके में पडी मिली । घटना की सूचना मिलने पर चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पानी की टंकी से निकाल कर सेंडवा अस्पताल के महोत्सव में रखवाया जिसका आज पोस्टमार्टम किया गया।
बताया जाता है कि इस संबंध में जब शंका होने पर आरोपी शिक्षक प्रहलाद से फोन पर बात की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि ने शराब के नशे मैं उससे यह घटना घटित हो गई पुलिस ने पोक्सो और हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं