भीलवाड़ा/ श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के पीछे पुलिस की लापरवाही या कुशल कार्य प्रणाली रही है ? या फिर तत्कालीन गहलोत सरकार इसके लिए जिम्मेदार ?
पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस को मार्च 2023 में 9 महीने पहले संपत नेहरा द्वारा सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की साजिश का अलर्ट भेजा था और इस अलर्ट के बाद पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप सोग और एटीएस के उपमहानिरीक्षक पुलिस आतंकवाद निरोधी दस्ता अंशुमन भोमिया ने 14 मार्च 2023 को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस और सूचना एवं सुरक्षा को एक पत्र क्रमांक प6 (01)ओपीएस/एटीएस/विविध/2023/191 के द्वारा निर्देशित किया था
कि बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा लॉरेंस देसाई गैंग के ने राजपूत करणी सेवा अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को मारने की योजना बनाने की सूचना प्राप्त हुई है तो आवश्यक कार्रवाई करें पंजाब पुलिस के अलर्ट और इस पत्र के बाद भी गोगामेड़ी की सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ाई गई ।
यही नहीं स्वयं सुखदेव सिंह गोगामेडी ने भी कई बार सार्वजनिक मंचों से लेकर सरकारी कार्यों तक हर जगह उनको मिली धमकी के बारे में बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी लेकिन आश्चर्य है कि तत्कालीन गहलोत सरकार द्वारा गोगामेडी को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई।
आखिर सरकार ने ऐसा क्यों किया? अगर सरकार गोगामेड़ी को सुरक्षा उपलब्ध कराती तो शायद यह हत्याकांड कार्तिक नही होता ।?