जयपुर (फ़िरोज़ उस्मानी) जालौर एसीबी ने बड़ी काईवाई करते हुए मारवाड़ पत्रिका के दलाल पत्रकार मुकेश कुमार सुंदेशा को 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पत्रकार ने परिवादी से खबरें नही छापने की एवज में ये रिश्वत की डिमांड की गई थी। जालौर एएसपी महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में ये पूरी कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार जालोर एसीबी में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सरकारी कार्य मे दलाली कर कमाई करवाने एवं अखबार में छापने की एवज में मारवाड़ पत्रिका का आरोपी पत्रकार मुकेश कुमार सुंदेशा 50 हज़ार की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है। जिस पर एसीबी ने मामले का सत्यापन किया।
मामला सही होने पर एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी पत्रकार मुकेश कुमार सुंदेशा को 50 हज़ार की रिश्वत की राशि के साथ पकड़ा है। एसीबी आरोपित के घर और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी कर रही है।