विधानसभा चुनाव से पहले दल -बदल की सियासत शुरू
जयपुर। (फिरोज़ उस्मानी) राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की सियासी उलट पलट का सिलसिला भी तैज़ हो गया है। अलग अलग पार्टी नेताओं की दल बलद की सियासत भी शुरू हो गई है। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को देखने को मिला है। जमीदारा पार्टी की दिग्गज महिला विधायक सोना बावरी कांग्रेस खेमे में शामिल हो गई है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने जमींदारा पार्टी की विधायक सोनादेवी बावरी के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। पायलट ने सोना देवी को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। सोना देवी गंगानगर जिले के रायसर नगर से विधायक हैं। श्रीगंगानर के रायसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सोना देवी ने बताया कि वे बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुई हैं। सोना देवी के कांग्रेस का हाथ थामने के साथ ही जमींदारा पार्टी के विधायकों की संख्या घटकर महज एक रह गई हैं।अब जमींदारा पार्टी की सिर्फ एक विधायक कामिनी जिंदल ही रह गई है। इस मौके पर पायलट ने कहा कि सोना देवी बावरी के कांग्रेस में शामिल होने से 2 जिलों में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।
https://youtu.be/IFFhV8VdzlA
दलित हूं इसलिए सुनवाई नही होती
गोरतलबहोगा कि विधायक सोना देवी बावरी ने श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में एससी-एसटी आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बीच सोना देवी ने आरोप लगाया था कि उनके दलित होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी विधायक कोष की राशि उसे खर्च नहीं करने दे रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मैं दलित हूं इसलिए मेरी सुनवाई नहीं होती है। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रशासनिक अधिकारी जहां चाहें, वहां मेरे हस्ताक्षर करवा लेते हैं। बैवजह उनके कार्य में रोक-टोक की जाती है।