हाईवे पर कार मे जिंदा जला वकील

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ मेड़ता नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर आज हुए एक सड़क हादसे में एक कर में वकील की जिंदा जलने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार नागौर मेड़ता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर स्थित शुभदंड और धोलीगौर गांव के बीच एक नैनो कार और निजी बस मैं हुई जोरदार गार्डन के बाद कर में आग लग गई और पलक झपकते ही आग में इतना विकराल रूप ले लिया कि वहां खड़े और बस में सवार लोगों की कर में शव व्यक्ति को बाहर निकाल बढ़ाने की हिम्मत ही नहीं हो पाई और उन लोगों के देखते ही देखते कर आज की लफ्जों में जल गई और कर में सवार व्यक्ति भी जिंदा जल गया।

जलने वाले की पहचान मेड़ता निवासी एडवोकेट कैलाश नारायण दाधीच (45) पुत्र मानमल दाधीच के रूप में पहचान हुई है जो स्वंय कार चला रहे थे । दाधीच मेड़ता कोर्ट में वकालत करते थे और अपने घर से सुबह साढ़े 7 बजे के आसपास रेण की तरफ निकले थे।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नागौर से अजमेर की तरफ जाने वाली भाभ्मू ट्रैवल्स की निजी बस से टक्कर होते ही कार में फौरन आग लग गई। 

पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट के बाद अंदर से किसी तरह के चिल्लाने की आवाज नहीं आई। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे के बाद कार ड्राइवर अंदर ही अचेत हो गया था। सूचना मिलने पर मेड़ता नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम