जयपुर । दिल्ली रोड पर कूकस क्षेत्र के नजदीक पेड़ पर फंदे से लटके एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वैसे मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले है। पेड़ पर फंदे से लटका देख दहशत में आए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंच कर आमेर थाना पुलिस ने शव को उतार कर अस्पताल में रखवाया। मृतक मूलत: मध्यप्रदेश का रहने वाला है और कूकस में किराए से रहकर मजदूरी करता था।आमेर थाना पुलिस के अनुसार आज सुबह छह बजे कूकस में दिल्ली रोड के किनारे पेड़ से एक युवक का शव लटका देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है। फिलहाल पुलिस युवक की आत्महत्या करने की बात कह रही है। मौके पर पहुंच कर एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। प्रत्यक्षदशियों द्वारा पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान मध्यप्रदेश निवासी चालीस वर्षीय भूरा के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर बडी संख्या में लोग जमा हो गए। थानाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक मजदूर का शव पेड़ से चुन्नी के सहारे लटका मिला था। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथमदृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। मृतक के शरीर जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले है। फिलहाल पुलिस इस घटना के जांच- पड़ताल में लगी है ।