जयपुर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी प्रदेश में बजरी का अवैध खनन अनवरत जारी है। बनास नदी पर बढ़ते पुलिस के पहरे के बाद अब खनन माफियाओं ने मासी नदी का रू ख कर लिया है। मासी नदी से बजरी का अवैध खनन कर जयपुर ला रहे दो ट्रक व आधा ट्रेक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ा है। इस कार्रवाई को सांगानेर सदर व चाकसू थाना पुलिस ने अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार चाकसू थाना पुलिस ने शनिवार देर रात बजरी भरकर ला रहे दो ट्रेक्टर-ट्रॉली को कादेड़ा में पकड़ कर उनके चालकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चालकों ने बताया कि वे मासी नदी से बजरी भरकर ला रहे थे और बजरी की सप्लाई जयपुर में करने जा रहे थे। इसके अलावा सांगानेर सदर थाना पुलिस ने भी बजरी भरकर आ रहे दो ट्रक व चार ट्रेक्टर ट्रॉली को वाटिका में पकड़ कर चालकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि वे मासी नदी से बजरी भरकर जयपुर ला रहे थे।