जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टर्माटम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढे छह बजे थाना इलाके में स्थित भोजपुरा कच्ची बस्ती 22 गोदाम रेलवे लाइन पर हुआ था। मृतक की पहचान सपन लखन बर्मन (18) निवासी भोजपुरा कच्ची बस्ती 22 गोदाम के रुप में हुई है। हादसा शौच करने के दौरान होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच पड़ताल में जुट गई है।