जयपुर। पिकसिटी के बनीपार्क थाना क्षेत्र में स्कूटी व बाइक में टक्कर होने के बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। बाइक सवार ने समझौत के लिए चंद रुपए दिए और बातों में उलझाकर स्कूटी सवार युवती का बैग ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि रघुनाथपुरी मानसरोवर कॉलोनी झोटवाडा निवासी नेहा जैन ने मामला दर्ज कराया है। शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे वह जयसिंह रोड पर स्कूटी से लौट रही थी, इसी दौरान गुलाबी नगर के सामने एक बाइक सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद समझौत की कहकर बातों में उलझाकर चार हजार रुपए देकर युवक बाइक लेकर वहां से चला गया। उसके जाने के बाद बैग संभाला, तो गायब मिला। जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और घटनाक्रम बताते हुए मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बैग में लेपटॉप, दो हार्ड डिस्क, 8 हजार रुपए व जरूरी दस्तावेज रखे थे। पुलिस वारदास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।