जयपुर। युवती को प्रेमप्रसंग मैं फांसकर देहशोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मण्डी खटीकान रामगंज निवासी 23 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज कराया है। पड़ौसी युवक आरिफ ने बातचीत के दौरान उसे प्रेमजाल में फांसा। शादी का झांसा देकर आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। लंबे समय तक शादी करने की कहकर देहशोषण करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर आरोपित ने इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।