मोयला मच्छर के कारण मां-बेटे की मौत,5 दिन में ही दुल्हन बनी विधवा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर। सरसों की फसल में होने वाले मच्छर जिस मोयला भी कहा जाता है और यह जनवरी फरवरी माह में अधिक संख्या में वातावरण में पाया जाता है। इस मोयला मच्छर ने एक मां बेटे की जान ले ली और 5 दिन पहले दुल्हन बनाकर ससुराल आई दुल्हन को विधवा बना दिया।

जी हां यह घटना बिल्कुल सत्य है और राजस्थान के दोसा जिले के धोलावास क्षेत्र की है बताया जाता है कि डोलावास ग्राम निवासी किशन लाल योगी के बेटे नरेश की शादी 14 फरवरी को हुई थी और नव दंपति हनीमून मनाने की योजना बना रहे थे।

नरेश अपनी मां काली देवी को लेकर परंपरा और धार्मिक रीति रिवाज के तहत सदर इलाके में रहने वाले अपने मां के यहां शादी की रस में निभाने जा रहा था।

अपनी मां के साथ मिठाई लेकर दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि कैथून मनोहरपुर हाईवे पर अचानक नरेश की आंख में मोयला मच्छर आकर गिरा और उसकी गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराने के साथ काफी दूरी तक उसकी बाइक घिसटती हुई चली गई ।

मां बेटे के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई यह भी अजीब संयोग है कि हादसा भी मां के घर से मात्र दो किलोमीटर दूरी पर हुआ और गांव और नरेश के घर जब यह खबर पहुंची तो कोहराम मच गया जी दुल्हन की 4 दिन पहले मेहंदी लगी और वह ससुराल आई थी।

अभी मेहंदी का रंग भी नहीं सकता और वह विधवा हो गई मां बेटे की जब अंतिम यात्रा एक साथ निकली तो पूरा गांव गमगीन हो गया और सन्नाटा पसर गया गांव में चूल्हे तक नहीं जले ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम