जयपुर
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद दौसा के विधायक मुरारी लाल मीणा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के साथ ही मंत्रिमंडल व संगठन के निचले स्तर में पुनर्गठन की पैरवी की है।
मीणा ने कहा है कि चुनावों में हार-जीत होती रहती हैं। परिणाम आ गया,ऐसे में हार की सामूहिक जिम्मेदारी लेते हुए किसकी वजह से हारे, कौन हारे, कैसे हारे ये सब बाते भूलते हुए प्रदेश में मजबूति के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल कैसे बढ़े इस पर काम करना चाहिए।
उन्होंनेकहा कि जनता में मैसेज जाना चाहिए कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता मजबूती से एक साथ खड़े हो गए है। अगर मजबूती के साथ खड़े हो गए तो पंचायतीराज चुनाव में 100 प्रतिशत जीतेंगे।
मीणा ने यह भी कहा कि संगठन के जिला स्तर पर और मंत्रिमण्डल में बदलाव होना चाहिए और ये जनता को महसूस होना चाहिए। साथ ही सत्ता व संगठन में जो लोग मेहनत करते है उन्हें तवज्जों मिलनी चाहिए और जो लोग जनता से नहीं मिलते या काम नहीं करते हुए उन्हें एक्टिव करना चाहिए। फिर भी काम नहीं करे तो उन्हे घर पर आराम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी में बहुत कार्यकर्ता है जो संगठन ओर सत्ता में बेहत्तर काम करना चाहते है उन्हें मौका मिलना चाहिए।