जयपुर/ श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्याकांड के आरोपी शूटर नितिन फौजी को सहयोग करने वाले और साजिश मे शामिल दोस्त को आज पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस आयुक्त जयपुर बिजू जार्ज जोसेफ के अनुसार सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के साजिश करता में शामिल आरोपी रामवीर सिंह पुत्र सतवीर जाट 23 साल निवासी सुरेती पिलानिया थाना सत्तनाली जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा को आज गिरफ्तार कर लिया है ।
उन्होंने बताया कि गोगामेड़ी की हत्या में शामिल दो शूटर नितिन फौजी का रोहित राठौर शामिल थे इनमें से शूटर नितिन फौजी को रामवीर सिंह जाट ने जयपुर में पूरी व्यवस्था की थी और साजिश में शामिल था।
उन्होंने बताया कि रामवीर नितिन फौजी का स्कूल का दोस्त है और रामवीर सिंह वर्तमान में जयपुर में विल्फ्रेड कॉलेज मानसरोवर से बीएससी करने के बाद वर्तमान में विवेक पीजी कॉलेज कालवाड़ से एमएएससी (गणित) की पढ़ाई कर रहा है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रामवीर सिंह और कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।