डिस्काम में बढा आनलाइन बिलों का भुगतान

Sameer Ur Rehman
2 Min Read
Jaipur News :  जयपुर विद्युत वितरण निगम (Jaipur Electricity Distribution Corporation) में आनलाइन बिलों (Online Payment) के भुगतान के प्रति लोगों को रुझान बढ़ता ही जा रहा है। इसका खुलासा निगम की ओर से जारी किए गए आंकडो में हुआ है।
आनलाइन भुगतान (Online Payment) के प्रति बढ रहे क्रेज का आलम यह है कि गत वर्ष जुलाई में जहां यह आंकडा 1लाख 34हजार 429 उपभोक्ता का रहा वहीं फरवरी में यह बढकर  2लाख18हजार 710 उपभोक्ताओं तक पहुंच गया। डिस्काम अधिकारी इस रुझान के लिए आनलाइन भुगतान प्रोत्साहन योजना की सफलता मान रहें हैं।
गौरतलब है कि बिजली बिलों के ऑन लाईन भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) में यह योजना शुरू की गई थी। योजना के तहत हर माह 20 हजार से अधिक बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओ में से 100 उपभोक्ताओं की लाटरी निकाली जाती है।
जिन्हे अधिकतम 5हजार रुपए तक की छूट दी जाती है। इस योजना में मई, 2017 से फरवरी, 2018 लाटरी के माध्यम 1000 उपभोक्ताओं का चयन कर उनको 25लाख 87हजार 636 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में बिलों मे समायोजित किए गए है।
आनलाइन बिल भुगतान योजना के तहत उपभोक्ता अपने बिलों का जयपुर डिस्कॉम की वेबसाईट, पेटीएम (Paytm)की वेबसाईट(Website) या मोबाईल एप (Mobileapps), नेट बैकिंग(Net Banking), डेबिट, क्रेडिट, कैश कार्ड, मोबाईल वॉलेट, ई.सी.एस., भारत बिल पैमेन्ट सिस्टम (बीबीपीएस), यूपीआई, भीम एप(Bhim app) के माध्यम से भुगतान कर प्रतिमाह निकाली जाने वाली ऑन लाईन बिल भुगतान प्रोत्साहन योजना की लाटरी में शामिल हो सकते है।
यूं बढ रहा रुझान
माह उपभोक्ता
मई,2017 1 लाख 55हजार 099
जून,2017 1लाख 37हजार 352
जुलाई,2017 1लाख 34हजार 429
अगस्त,2017 1लाख 47हजार 774
सितम्बर,2017 1लाख 50हजार 796
अक्टूबर,2017 1लाख 69हजार 155
नवम्बर,2017 1लाख 76हजार 234
दिसम्बर,2017 1लाख 90हजार 414
जनवरी,2018 2लाख 9हजार 345
फरवरी,2018 2लाख 18हजार 710
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *