निवाई में कांग्रेस डिजिटल मेंबरशिप अभियान को लेकर पीसीसी चीफ ने ली बैठक
टोंक। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश में चल रहे डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर टोंक जिले के निवाई कस्बे में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली, जिसमें विधायक प्रशांत बैरवा सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के महान् नेताओं के त्याग, तपस्या एवं बलिदान के परिणामस्वरूप देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था तथा आज के आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस के महान् नेताओं की सोच एवं अथक् परिश्रम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने आधुनिक भारत की नींव रखी तथा देश में आधारभूत ढांचे के निर्माण के साथ ही सिंचाई परियोजनाओं, कारखानों एवं उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षण संस्थाओं का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गॉंधी के समय हरित क्रांति एवं श्वेत क्रांति के माध्यम से देश खाद्यान्न में स्वावलम्बी हुआ तथा गॉंधी के मजबूत इरादों के कारण एक सशक्त राष्ट्र के रूप में भारत की विश्व में पहचान बनी।
उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग की नींव भारत में डिजिटल क्रांति के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गॉंधी ने रखी थी। उन्होंने कहा कि आज जो कार्य कम्प्यूटर एवं मोबाईल पर हो रहे हैं वह सुविधा राजीव गॉंधी की देन है। उन्होंने कहा कि देश में किसानों एवं पिछड़ों के हितों को सोचने वाली यदि कोई पार्टी है तो केवल कांग्रेस ही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने तीन काले कृषि कानूनों को लागू कर 15 महिने तक किसानों को सडक़ों पर बैठकर संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया था, किन्तु किसानों की ताकत के आगे मोदी सरकार को झुकना पड़ा और तीनों काले कानून वापस लिये गये।
डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने जनकल्याण हेतु एक से बढक़र एक योजनायें लागू की हैं। निरोगी राजस्थान हेतु मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई, जिसके तहत् 10 लाख तक का ईलाज तथा 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा प्रदेशवासियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में किसानों के लिये अलग से कृषि बजट पेश किया गया, किसानों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों में राज्य सरकार द्वारा छूट प्रदान की जा रही है जिसके तहत् लाखों उपभोक्ताओं का बिजली का बिल शून्य हो गया है।