जयपुर। लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह की चार महिलाओं को गिरफ्तार करने में सांगानेर थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ करने में जुटी है, पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।
एसआई जयप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित महिलाएं नेहा शर्मा (28) निवासी सोड़ाला , सोनू उर्फ सुनीता (30) निवासी दिल्ली , शबाना (37) निवासी रामगंज और मुन्नी देवी उर्फ करिश्मा (42) निवासी भरतपुर है। जानकारी के अनुसार पूछताछ में कई वारदाते करना कबूला है। इन्हे बीटू बाईपास दुर्गापुरा से पकड़ा है।
वारदात का तरीका- पुलिस ने बताया आरोपित महिलाओं में एक महिला द्वारा किसी वाहन चालक से लिफ्ट लेकर उसके वाहन पर बैठती और बाकी अन्य महिलाएं किसी आॅटों से उसका पिछा करती है। सुनसान जगह पर लिफ्ट देने वाली महिला द्वारा रोक कर छेड़छाड़ कर चिल्लाने नाटक करती है। उसी दौरान पिछे आई महिलाएं अनजान बन कर झगड़ा करती और ब्लैकमेल कर उससे रुपए सहित अन्य चीजे लूटपाट कर फरार हो जाती है। बदनामी के डर से पीड़ित थाने में मामले दर्ज नहीं करवाते है।