जयपुर। गलतागेट थाना पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार सुबह आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमाण्ड पर सौंपा गया है।
पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के आरोप में गजराज मीणा (26) निवासी मूलत: गांव पचाला फागी हाल नारायणपुरा अलवर को गिरफ्तार किया गया है। 19 अप्रैल को आरोपित गलतागेट इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। 23 अप्रैल को पुलिस ने कार्रवाई कर पीड़िता को अलवर से दस्तयाब कर लिया, लेकिन आरोपित फरार हो गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार शाम आरोपित को गलतागेट इलाके से धर-दबोचा। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।