प्रेस प्रीमियर लीग-2024 का ड्रा

Sameer Ur Rehman
2 Min Read
जयपुर ।Press Premier League 2024 drawपिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित होने वाले पीपीएल-2024 में शामिल होने वाली टीमों का ड्रा रविवार को प्रेस क्लब मीडिया सेन्टर में निकाला गया।
क्लब महासचिव एवं लीग संयोजक रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि लीग में 16 टीमें भाग ले रही है। 16 टीमों को चार पूल बनाएं गए। जिसमें पूल-1 में दैनिक भास्कर, प्रेस क्लब रॉयल, समाचार जगत, टाइम्स ऑफ इण्डिया, पूल-2 में सच बेधड़क, दैनिक नवज्योति, नेशनल इलेवन, डीबी डिजीटल, पूल-3 में महानगर टाइम्स, फर्स्ट इण्डिया रेड, न्यूज-18, समाचार प्लस, पूल-4 में फर्स्ट इण्डिया ब्लू, आई टी. चौक, सियासी भारत, जी-राजस्थान शामिल है। लीग का उद्घाटन मैच 20 फरवरी को प्रातः 8.30बजे मानसरोवर स्थित के.एल.सैनी स्टेडियम में फर्स्ट इण्डिया रेड बनाम न्यूज-18 के बीच खेला जाएगा।
उन्होने बताया कि इस बार आरसीए की ओर से आरसीए ग्राउण्ड एव ंके.एल.सैनी स्टेडियम मानसरोवर निःशुल्क उपलब्ध करवाया है। इसके लिए आरसीए पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
लीग ड्रा के अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष विजेन्द्र जायसवाल, राहुल भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य, उमंग माथुर, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक, नीरज मेहरा, अभय जोशी, वरिष्ठ पत्रकार सहित सभी टीमों के कप्तान एवं मैनेजर उपस्थित रहे।  :
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/