जयपुर । राजस्थान सरकार की ओर से पुलिस विभाग में 13 हजार 142 पदों पर निकाली भर्ती के लिए शुक्रवार विज्ञप्ति जारी कर दी गई. राजस्थान पुलिस महानिदेश कार्यालय से जारी इस विज्ञप्ति में 25 मई से ही ऑनलाइन आवेदन पत्र आंमत्रित किए गए हैं. पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र और पुलिस विभाग की वेबसाइट http://police.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. विज्ञप्ति के अनुसार कांस्टेबल सामान्य, ऑपरेटर, चालक, घुड़सवार और श्वान दल के लिए मांगे गए आवेदन के बाद विभाग एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा का आयोजन जुलाई में होने की संभावना जताई गई है.
भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं. इसके लिए ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र को sso id उपलब्ध कराना होगा. यह आईडी sso.rajasthan.gov.in पर बनाई जा सकती है. परीक्षा शुल्क को लेकर किसी भी जानकारी के लिए 0141-2221424 या 2221425 पर सम्पर्क किया जा सकता है.