जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में परिवार के साथ मारपीट कर जमीन पर कब्जा करने के वाले बदमाशों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने बुधवार को जुलूस निकाला । पुलिस ने बदमाशों को कई किलोमीटर तक बाजार में घुमाया।
बदमाशों में पुलिस का इकबाल बुलंद हो और आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत हो , इसी को ध्यान में रखकर मारपीट के मामले अरेस्ट बदमाशों का जुलूस निकाला गया।

पुलिस उपयुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सांगर ने बताया कि मालपुरा गेट थाना इलाके में सोमवार को सांगानेर के दादाबाडी नगर में विवादित जमीन को लेकर कब्जा करने के प्रयास में पीडित शंकर लाल सुईवाल के परिवार से मारपीट और पथराव करने के मामले में पुलिस ने करीब 12 लोगों को गिरफ्तार किया ।

मंगलवार को करीब पुलिस ने 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी पर ले जाने के पहले बदमाशों को बाजार में घुमाया गया। इसमें कुछ बदमाश अर्द्धनग्न अवस्था में थे।

विदित है मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित दादाबाडी में एक विवादित प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से सोमवार को एक दर्जन से अधिक बदमाश गाड़ियों में सवार होकर डंडे लेकर आए और मकान में रहे रही महिलाओं पर पथराव किया था। जिसमें परिवार के तीन लोगों को चोटें आई थी।