राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती- 2023 का मास्टर प्रश्न पत्र तथा प्रारम्भिक उत्तर कुंजी जारी

Sameer Ur Rehman
1 Min Read
जयपुर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 11 फरवरी, 2024 को आयोजित कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती- 2023 का मास्टर प्रश्न पत्र तथा इसकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेवसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है।
यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी अथवा इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 12 मार्च 2024 मध्य रात्री, 00:01 से दिनांक 14 मार्च 2024 (मध्य रात्रि) तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं।
बोर्ड सचिव डा. बी.सी. बधाल ने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियाँ दर्ज करें।
बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क रू. 100/- निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी द्वारा आपत्ति शुल्क के पेटे अधिक जमा कराई गई राशि का किसी भी स्थिति में रिफण्ड नहीं होगा। अतः वे आवश्यक्तानुसार देय शुल्क ही जमा करायें।
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/