जयपुर/ प्रदेश के 4 जिलो मे पंचायत समिति के चुनावो पर लगी रोक को कोर्ट ने हटा दिया है । कोर्ट से रोक हटने केबाद अब संभावना है की अगले माह के पहले सप्ताह मे इन जिलो मे चुनाव हो सकते है ।
प्रदेश के श्रीगंगानगर,करौली,कोटा।व बांरा जिलो मे पंचायत समिति के चुनावो पर हाईकोर्ट से रोक थी जो कल हाईकोर्ट ने हटा दी है अब इन जिलो मे मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद अगले माह के पहले सप्ताह मे इन 4 जिलो की 30 पंचायत समितियों के 106 जिला परिषद सदस्य और 568 पंचायत समिति सदस्यो के चुनाव होगें ।