जयपुर
लोकसभा चुनावों की हार के बाद कांग्रेस में मची उथल पुथल के बीच वरिष्ठ नेता और कोटा से सांसद प्रत्याशी रहे रामनारायण मीणा के एक बयान ने सियासी घमासान मचा दिया है। एक चैनल को साक्षात्कार के दौरान मीणा ने कहा है कि कांग्रेस के बडे नेता आपसी लडाई बंद करे नहीं तो जुलाई तक मोदी प्रदेश से सरकार को गिरा देंगे।
मीणा के अपनी ही पार्टी की सरकार के गिरने का दावा करके सियासी गलियारों में हड़कंप मचा डाला है। मीणा के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मीणा के वीडियों में है यह बात
मैं तो कांग्रेस के नेता हैं उनको सलाह देता हूँ. कि आप आपसी लड़ाई छोड़िये. आज मेरा जैसा व्यक्ति कार्यकारिणी का सदस्य भी नहीं है तो देख लीजिये इससे राजस्थान की जनता के सामने क्या मैसेज जा रहा है. कांग्रेस की लीडरशिप जो स्टेट की है. वो लीडरशिप अपने स्वार्थ को छोड़े.. और अभी भी राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठित होने की बात करे. ईमानदारी से नेताओं और कार्यकर्ताओं को सेलेक्ट करे. तभी कांग्रेस बची रहेगी, नहीं तो नरेंद्र मोदी संविधान की धारा 356 के तहत ऐसे स्थान में बैठे हैं कि वो राजस्थान की कांग्रेस सरकार को बर्खास्त कर सकते हैं और यदि हम नहीं सुधरे तो जुलाई तक निश्चित तौर पर मोदीजी यहां दौरा करेंगे इसे भंग करेंगे।
मीणा के बयान के बाद पीसीसी में आयोजित कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में यह वीडियो ही छाया रहा। इससे पहले लालचंद कटारिया और मंत्री रमेश मीणा ने भी तीखी बयानबाजी कर सरकार को कटघरे में खडा किया है। लालचंद कटारिया ने तो अपना इस्तीफा ही प्रेस विज्ञप्ति के रूप में वायरल कर दिया और खुद धार्मिक यात्रा पर चले गए हैं।