जयपुर। जोधपुर जेल से 12 साल पहले परोल से फरार हुए एक शातिर बदमाश को हरमाड़ा थाना पुलिस ने धर-दबोचा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी डकैती और हत्या के मामले में जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 2007 में बीस दिन की परोन मिलने के बाद से वह फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं जयपुर पुलिस ने जोधपुर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद आरोपी को उनके हवाले कर दिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश मेहरा उर्फ रमेशचंद शर्मा (50) निवासी खेतड़ी जिला झुन्झुनू हाल खाटूश्याम जिला सीकर को थाना इलाके में स्थित सफेदा फार्म के पास से दबोचा है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक गुप्ता ने बताया कि जयपुर शहर और राजस्थान की जेलों से परोल से फरार अपराधियों की शहर में होने की सूचना पर उनकी धरपकड़ के लिए एक पुलिस का गठन किया था। जिस पर मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ओमप्रकाश दिल्ली की तरफ से जयपुर आ रहा है। जिसके पास हथियार भी हो सकता है। जिसके बाद से पुलिस टीम ने उसका पीछा कर पकड़ा है।
यह था मामला: गिरफ्तार आरोपी वर्ष 1996 में खेतड़ी कस्बे में अपनी गैंग के साथ डकैती के साथ हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुईथी। जिसमें जोधपुर सेन्ट्रल जेल में सजा काट रहा था। जहां से पैरोल पर आकर फरार हो गया।
शातिर है अपराधी: आरोपी ओमप्रकाश मेहरा उर्फ रमेशचंद जो वर्ष 2007 में मई में जोधपुर जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया था। जिसके बाद आरोपी वापिस नहीं गया । जिसके बाद जेल प्रशासन की ओर से जोधपुर के उदय मंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। जिसके बाद से आरोपी को भगौड़ा घोषित कर दिया गया । पुलिस ने बताया कि आरोपी नाम बदलकर उत्तरप्रदेश , दिल्ली और राजस्थान में रह रहा था।
कांस्टेबल राजकुमार माण्डिया ने डाली जान जोखिम में
जानकारी के अनुसार फरार आरोपी को पकड़ने में कांस्टेबल राजकुमरा माण्डिया द्वारा कुख्यात आरोपी ओमप्रकाश के पास असलाह या अन्य जान जोखिम में डालने वाले हथियार होने के पूर्ण सम्भावनाओं पर भी उसे दबोच कर सराहनीय कार्य किया।