जयपुर। अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित है तपस्वी बाबा आश्रम के पास शनिवार अलसुबह एक सब्जियों से भरा ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया । ट्रक के पलट जाने से सब्जियां सड़क पर बिखर गई और राहगीरों समेत न्य लोग सब्जियों को लूट ले गए । वहीं हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंस गया और घायल हो गया। जहां हाईवे कर्मचारियों ने चालक को केबिन से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक दिल्ली की तरफ से ट्रक मैं सब्जी भरकर अजमेर की तरफ ले जा रहा था ,इसी दौरान हाईवे के तपस्वी बाबा आश्रम के पास पहुंचा ही था और आगे चल रहे हैं एक ट्रक चालक ने अचानक साइड दबा दी । जिससे पीछे आ रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक असंतुलित होकर हाईवे किनारे सर्विस रोड पर पलट गया । जहां ट्रक में भरी सब्जियां रोड पर बिखर गई और लोग सब्जियों को लूट ले गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस ने चालक को ट्रक के केबिन से निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वही ट्रक मालिक ने घटनास्थल पर पहुंचकर दूसरे ट्रक में सब्जियों को शिफ्ट करवाया । हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जहां हाईवे टोल कर्मचारियों ने ट्रक को साइड में खड़ा करवा कर यातायात सुचारु करवाया।