तीन दिवसीय कांग्रेस चिंतन शिविर का शेड्यूल जारी, सोनिया गांधी के संबोधन से होगा आगाज

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

जयपुर। 13 से 15 मई तक उदयपुर में होने वाले कांग्रेस चिंतन शिविर को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से तीन दिवसीय चिंतन शिविर का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जहां 13 मई को चिंतन शिविर की कार्यवाही शाम 5 बजे तक चलेगी तो 14 मई को रात 8 बजे तक और 15 मई को शाम 4:15 बजे तक चिंतन शिविर चलेगा।

सोनिया गांधी के संबोधन से होगा चिंतन शिविर का आगाज

दरअसल 13 मई से शुरू हो रहे चिंतन शिविर का आगाज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन से होगा। पहले दिन सुबह 11 बजे तक 400 से ज्यादा प्रतिनिधि और नेता चिंतन शिविर पहुंचेंगे और उसके बाद दोपहर 12बजे चिंतन शिविर शुरू हो जाएगा। दोपहर 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिंतन शिविर में शिरकत करेंगे, जहां प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सोनिया गांधी का स्वागत करेंगे। उसके बाद 2 बजकर 6 मिनट पर सोनिया गांधी के सम्मान में वेलकम स्पीच दी जाएगी और उसके बाद 2 बजकर 10 मिनट पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से चिंतन शिविर में आए हुए लोगों को संबोधित किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिंतन शिविर का मकसद और देश के वर्तमान हालातों को लेकर अपना संबोधन देंगीं।

उसके बाद दोपहर 3 बजे से चिंतन शिविर में ग्रुप संवाद शुरू होगा तो शाम 5 बजे तक चलेगा और इसके साथ ही चिंतन शिविर के पहले दिन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी।

14 मई को सुबह 10:30 बजे चिंतन शिविर की कार्यवाही ग्रुप संवाद के साथ शुरू होगी उसके बाद दोपहर 2:30 बजे तक ग्रुप संवाद चलेगा और रात 8 बजे दूसरे दिन की कार्यवाही समाप्त होगी।

15 मई को चिंतन शिविर में पास होंगे कई प्रस्ताव
15 मई को सुबह 11 बजे से चिंतन शिविर कार्रवाई शुरू होगी। उसके बाद विभिन्न प्रस्ताव चिंतन शिविर में पास किए जाएंगे। दोपहर 1 बजे चिंतन शिविर में आए हुए सभी प्रतिनिधियों के साथ ग्रुप फोटो सेशन होगा।

दोपहर 3 बजे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी संबोधन होगा। राहुल गांधी के भाषण के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा चिंतन शिविर में आए सभी नेताओं का धन्यवाद देंगे और उसके बाद शाम 4 बजकर 15 मिनट पर चिंतन शिविर का समापन हो जाएगा और चिंतन शिविर में आए नेताओं की रवानगी भी शुरू हो जाएगी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/