जयपुर। गुजरात विद्युत नियामक आयोग (GERC) के सचिव और 2005 बीच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या के कारण का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी ।
गुजरात विद्युत नियामक आयोग के सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार की पत्नी सूर्याबैन ने शनिवार शाम को अपने घर के बाहर ही जहर खा लिया था जिन्हें गांधीनगर के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहां रविवार देर रात सूर्याबैन में दम तोड़ दिया ।पुलिस ने सूर्याबैन के परिजनों को सूचना कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार की पत्नी सूर्याबैन तमिलनाडु की रहने वाली थी और लगभग पिछले 8 महीने से वह अपने पति के घर गुजरात में नहीं रह रहकर अपने पीहर तमिल नाडु में रह रही थी और शनिवार को वह गुजरात अपने पति के घर पहुंची तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया।
इस पर आहत होकर उसने घर के बाहर ही जहर खा लिया इसके बाद उन्हें अचेत हालत में गांधीनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने उपचार के दौरान रविवार दे रात को दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने से पहले सूर्याबैन ने एक सुसाइड नोट लिखा था जो उसके पास मिला जिसमें उन्होंने लिखा था कि तमिलनाडु में हुए धोखे के बारे में उल्लेख करते हुए बताएं कि उसकी नई जिंदगी शुरू करनी थी पर उनके पैसे कहीं फस गए थे ।
जो वापस आने की संभावना नहीं थी और ना ही वह अपने पति के पास वापस जा सकती थी सुसाइड नोट में उसने पति पर कोई आप नहीं लगाया ऐसा पुलिस का कहना है पुलिस में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।