जयपुर। करीब सप्ताहभर पहले प्रदेश में चले अंधड़ के दौर के बाद रविवार को एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया। दिनभर मौसम सामान्य था और तेज धूप ने लोगों को खूब परेशान भी किया, लेकिन शाम करीब 4 बजे देखते ही देखते जयपुर सहित अधिकांश इलाकों में आंधी चलनी शुरू हो गई और आकाश में धूल का गुबार छा गया। ये दिल्ली सहित कई राज्यों में चली धूलभरी तेज आंधियों का असर था। मौसम में आए इस परिवर्तन में दिन के तापमान में गिरावट हुई और लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली।
आज फिर आंधी-बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों (सोमवार और मंगलवार)के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर धूलभरी आंधियां चलने और कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है। ऐसो होने पर तापमान में और गिरावट के आसार हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश इलाकें लू की चपेट में रहे। रविवार देर शाम कई इलाकों में धूलभरी आंधियां भी चलीं। शाम को छाए धूल के गुबार से न केवल तेज धूप से राहत मिली, बल्कि गर्मी में भी कमी महसूस की गई। हालांकि इससे पहले दिनभर तेज चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
2 से 5 डिग्री तक गिरा पारा
मौसम के पलटा खाने के कारण राज्य के अधिकांश शहरों के दिन और रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री तक गिरावट देखी गई है। राजधानी जयपुर में गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री, अजमेर में 41, पिलानी 41.1, कोटा में 43.8 डिग्री, डबोक 40.6, बाड़मेर 42.6, जैसलमेर 43, जोधपुर में 40.9 डिग्री, बीकानेर में 42.8, चूरू 43.7 और श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले शनिवार को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री तक पहुंच गया था।
दुनिया के 10 सबसे गर्म शहरों में राज्य के 3
एक एजेंसी के सर्वे के मुताबिक दुनिया के सबसे गर्म 10 शहरों में तीन शहर राजस्थान के शामिल हो गए हैं। इनमें पिछले दिनों राज्य के बूंदी शहर में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 45.7 डिग्री और 45.5 डिग्री के साथ चूरू का नाम शामिल किया गया है।
तेज धूप के बाद आंधी के साथ छाया धूल का गुबार

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment