jaipur News । राजस्थान सरकार ने शिक्षको को राहत देते बहुत बडी राहत दी है । मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने आज सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया है की Covid-19 महामारी में शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी नहीं लगाई जाए।
विदित है की भीलवाड़ा मे इसी सप्ताह मे ही जहाजपुर उपखंड अधिकारी द्वारा शिक्षको की रात 10 बजे से सवेरे 10 बजे तक भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को बिना बताए उनका हवाला देते हुए चावण्डिया चौराहे पर चैक पोस्ट पर ड्यूटी लगा आने जिने वाला ट्रको व ट्रेक्टरो की चैकिंग करने के निर्देश दिये थे ।
इस पर शिक्षक संगठनो द्वारा उग्र होने और बवाल मचने बात मंत्री व सरकार तक पहुचने के तत्काल बाद कुछ ही घंटो मे वह आदेश वापस लेने तथा कलेक्टर द्वारा एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी करना पडा था इस घटना सहित प्रदेश मे दो और घटनाए होने के बाद आज सरकार ने यह कदम उठाया है ।।