जयपुर। शिप्रा पथ और शिवदासपुरा थाना पुलिस की सयुक्त कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तीन चोरी की बाइक बरामद की गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है। पूछताछ में वाहन चोरी की अन्य कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण विकास पाठक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित भवानी सिंह मीना उर्फ मान सिंह मीन (23) भगवान सहाय उर्फ बीएस उर्फ राजू उर्फ कोटिया निवासी लालसोट जिला दौसा के रहने वाले है।
पाठक ने बताया कि दोनों वाहन चोरों को पहले शिप्रा पथ थाना पुलिस ने पकड़ा , जिनसे एक चोरी की बाइक बरामद की और जिन्होंने पूछताछ में शिवदासपुरा थाना इलाके से दो बाइक चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया। इस पर शिवदासपुरा थाना पुलिस को सूचना दी दी और फिर उनके हवाले किया गया । जिस पर शिवदासपुरा थाना पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने थाना इलाके से दो बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उनकी निशानादेही पर दो बाइक भी बरामद की गई है। जानकारी में सामने आया कि भगवान सहाय उर्फ बीएस उर्फ राजू उर्फ कोटिया कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया और अपने साथी भवानी सिंह के साथ मिलकर चोरी की वारदाते करना शुरू कर दी। दोनों आरोपित आला दर्जे के वाहन चोर है और दो दर्जन से अधिक राज्य के विभिन्न थाने में मामले दर्ज है। पूछताछ में मोतीडूंगरी और जवाहर सर्किल थाना इलाके से बाइक चोरी करने की वारदात को स्वाीकार किया गया है ।